आढ़ती से मोबाइल लूट में दो सगे भाइयों सहित 3 गिरफ्तार
डबवाली, 25 नवंबर (निस)
आढ़ती से मोबाइल लूटने के मामले में डबवाली जिला पुलिस ने 2 भाइयों समेत तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बठिंडा के एक कॉलेज के छात्र हैं। तीनों लंबी हलके के गांव बादल व गग्गड़ के रहने वाले हैं। महंगे कपड़े व जूते पहनने के शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने मोबाइल छीना। लूट और वारदात के लिए उन्होंने डबवाली शहर को अपना निशाना बना रखा था। रिमांड के दौरान उन्होंने डबवाली शहर में तीन वारदात स्वीकार की हैं। तीनों की पहचान लंबी के गांव गग्गड़ निवासी सुखप्रीत पुत्र अंग्रेज सिंह, बादल गांव के दो भाई अनुराग सिंह व नवदीप सिंह के तौर पर हुई।
डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने पत्रकारों को बताया कि 20 नवंबर को बाइक स्वार तीन लोगों ने गोल बाजार में आढती विकास निवासी एकता नगरी से मोबाइल लूट लिया था। वारदात सुलझाने के लिए सीआईए व साइबर सैल की विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपी अनुराग व नवदीप भाई हैं। तीसरा आरोपी सुखप्रीत दोनों भाइयों का दोस्त है। वे सभी बठिंडा के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। अनुराग व नवदीप के पिता सरकारी हस्पताल बठिंडा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका कॉलेज में काफी खर्च होता है और शौक पूरा करने के लिए घर वाले इतना खर्चा देने मे असमर्थ थे। कॉलेज में महंगे कपड़े व जूते पहनने का शौक था। इस शौक को पूरा करने के लिए छीनाझपटी व लूट की वारदात करनी शुरू कर दी।