जेवर लूटने के मामले में महिला सहित 3 गिरफ्तार
कैथल, 12 मई (हप्र)
ढांड में एक महिला की गर्दन पर पिस्तौल रखकर मारपीट करने व जेवर लूटने के मामले की जांच एसआई हरपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए सांसा गुजरां जिला पटियाला निवासी अजय, गांव चन्ना जिला पटियाला निवासी गर्व गीर तथा अर्बन एस्टेट पटियाला निवासी महिला आरोपी जसप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी महिला की शिकायत के अनुसार 17 अप्रैल की सुबह वह अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रेलवे स्टेशन के नजदीक गोबर के उपले बनाने के लिए गई हुई थी। जब वह वहां से वापसी में ढांड-पिहोवा रोड के साथ लगते खेतों में जाने वाले रास्ते पर आई तो एक गाड़ी उनके पास रुकी। गाड़ी में चार युवक और एक महिला बैठी हुई थी। इनमें से तीन लडक़े नीचे उतरकर उससे पूछने लगे कि पिहोवा का रास्ता कौन सा है। वह रास्ता बताने लगी तभी एक लड़के ने उसकी गर्दन पर पिस्तौल रख ली और चाकूनुमा हथियार से दाहिनी बाजू पर चोट मारी। दूसरे लड़के ने उसके कानों से सोने की बाली व गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वे उसके जेवर छीनकर गाड़ी सहित मौके से भाग गए। इस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ उपरांत आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 2 सोने की बाली व मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया।