मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनू हत्याकांड में 3 काबू, 2 दिन रिमांड पर भेजा

01:50 PM Aug 13, 2021 IST

रोहतक, 12 अगस्त (निस)

Advertisement

पुलिस ने कंसाला निवासी सोनू की हत्या में तीन आरोपियों जोगेन्द्र, आनंद व मंजीत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। अपराध जांच शाखा प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को गांव कंसाला के समीप शराब के ठेके के पास हमलावरों ने सोनू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुनील उर्फ लाला प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है। कन्साला गांव के पास उसका ठेके के कारिंदों से झगड़ा हो गया। इस दौरान सुनील ने अपने ताऊ के लड़के सोनू को फोन कर वहां बुला लिया। यहां युवकों ने सुनील उर्फ लाला, सोनू व कुलदीप के साथ मारपीट कर गोलियां चलाई। गोली लगने से सुनील उर्फ लाला, सोनू व कुलदीप घायल हो गए, पीजीआई ले जाते वक्त सोनू की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
रिमांड परहत्याकांड