पेट्रोल पंप लूट में 3 गिरफ्तार, रिमांड पर लिया
08:21 AM Jan 05, 2025 IST
नारनौल, 4 जनवरी (हप्र)
पेट्रोल पम्प पर हवाई फायर कर नकदी लूटने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस की टीमों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 19 दिसंबर को इस लूटपाट की घटना पेट्रोल पंप पर हवाई फायर कर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम
दिया था।
नारनौल के डीएसपी सुरेश कुमार ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीमों ने तीन आरोपियों अजीत उर्फ कालू, वासी भेडंटी, ऋषि देव उर्फ रितिक, वासी मुलोदी व रवि, वासी मुलोदी को भेडंटी क्षेत्र में नदी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राजस्थान में कई वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ में भेडंटी में शराब ठेके पर लूटपाट करने, तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने की वारदात का खुलासा हुआ है।
Advertisement
Advertisement