For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फर्जी कागज़ों के जरिये 40 लाख का लोन लेने के आरोप में 3 काबू, 7 पर मामला दर्ज

07:39 AM May 07, 2024 IST
फर्जी कागज़ों के जरिये 40 लाख का लोन लेने के आरोप में 3 काबू  7 पर मामला दर्ज
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (हप्र)
राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में फेरबदल कर नकली जमाबंदियों के आधार पर एचडीएफसी बैंक से 40 लाख रुपए का कृषि ऋण सीमा हासिल करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ़्तार किया गया है। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत इस गड़बड़ी का खुलासा किया। नवदीप सिंह निवासी गांव कोहर सिंह वाला, तहसील गुरूहरसहाए जि़ला फिऱोज़पुर, विनोद कुमार और अमरजीत सिंह, दोनों राजस्व पटवारी, हलका बहादर के, तहसील गुरूहरसहाए जि़ला फिऱोज़पुर, जोगिन्दर सिंह उर्फ बिट्टू, सहायक राजस्व पटवारी, परमिन्दर सिंह, ए.एस.एम. फर्द केंद्र गुरूहरसहाए, कुलविन्दर सिंह रिलेशनसिप मैनेजर, एचडीएफसी. बैंक ब्रांच गुरूहरसहाए, जामन दविन्दर सिंह पुत्र पिंड कोहर सिंह वाला, जि़ला फिऱोज़पुर पर केस दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×