मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्भवती महिला को गर्भपात किट उपलब्ध करवाते 3 काबू

10:38 AM Jul 04, 2023 IST
सोनीपत जिला स्िथत गन्नौर में गर्भपात किट बेचने के मामले में धरे गए तीन लोग। साथ में छापामार कार्रवाई करने वाला चिकित्सकों का दल।-हप्र

सोनीपत, 3 जुलाई (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को गन्नौर के गढ़ी झझारा रोड स्थित एक क्लीनिक पर गर्भवती महिला को गर्भपात किट उपलब्ध करवाते हुए एक व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया। इसके साथ ही टीम ने अवैध रूप से किट बेच रहे मेडिकल स्टोर संचालक व उसके सहयोगी को भी पकड़ लिया और उसका मेडिकल स्टोर भी सील कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग को गढ़ी झझारा रोड स्थित छौक्कर क्लिनिक पर अवैध रूप से एमटीपी किट दिए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सोनीपत सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने डॉ. अनविता कौशिक, डॉ. दीपक कौशिक व डॉ. योगश गोयल की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दे दिये। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को क्लीनिक से एलोपैथिक दवाओं का स्टॉक भी मिला जिसे टीम ने जब्त कर लिया और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया है।। इसके बाद टीम ने क्लीनिक से पकड़े गए गढ़ी झझारा रोड निवासी जमील, मेडिकल स्टोर संचालक अंकित व उसके सहयोगी शुभम को थाना गन्नौर पुलिस के हवाले कर दिया।
अपने बेटे के क्लीनिक पर बैठता था जमील : डॉ. अनविता कौशिक ने बताया कि छौक्कर क्लीनिक बीएएमएस डॉ. कंवर अली के नाम से चल रहा है। डॉ. कंवर अली जमील के बेटे हैं। जमील अपने बेटे के क्लीनिक पर बैठ कर अवैध किट उपलब्ध करवाता था।
महिला को भेजा ग्राहक बना कर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना गन्नौर पुलिस की टीम को भी अपने साथ लिया। उन्होंने क्लिनिक संचालक को पकड़ने के लिए एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बना कर क्लिनिक पर बैठे जमील के पास भेजा। टीम ने महिला को 1000 रूपये भी दिये। जमील ने महिला को किट लेने के लिए खेड़ी रोड स्थित साईं मेडिकल स्टोर पर भेजा, लेकिन वहां स्टोर संचालक अंकित मौजूद नहीं था। जिसके बाद महिला वापिस क्लिनिक पर आ गई। कुछ देर बाद स्टोर संचालक अंकित ने अपने सहयोगी शुभम को किट देकर क्लिनिक पर भेजा। जिसके बाद जमील ने 1000 रूपये लेकर महिला को वह किट उपलब्ध करवा दी। इसी बीच उनकी टीम मौके पर पहुंची और महिला द्वारा जमील को दिए गए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने साईं मेडिकल स्टोर संचालक अंकित व उसके सहयोगी शुभम को भी पकड़ लिया और मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उपलब्धकरवातेगर्भपातगर्भवतीमहिला