युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 3 गिरफ्तार
कैथल, 21 नवंबर (हप्र)
युवक का अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में सीआईए-वन पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया।
कलायत निवासी रोहित की शिकायत के अनुसार उसके भाई सुमित को किसी ने फोन करके 17 नवंबर की शाम सजुमा रोड पर बुलाया। उसके बाद रात को उनके घर फोन आया जिसमें सुमित रो-रो कर बोल रहा था कि मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। इस बारे में थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया।
आरोपियों ने सुमित को गांव कांगथली के पास सड़क पर छोड़ दिया गया। मामले की आगामी जांच सीआईए-1 प्रभारी पीएसआई अमन कुमार की अगुवाई में की गई। एएसआई प्रवीन कुमार की टीम ने रामथली निवासी सुबेग सिंह, लदाना चक्कू निवासी गुरपिंद्र सिंह तथा माजरी निवासी जरनैल सिंह को काबू कर लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि उनके साथी खरकां निवासी राजू की सुमित के साथ पहचान थी। राजू ने किसी व्यक्ति के माध्यम से सुमित को विदेश भेजने का लालच दे रखा था। आरोपियों द्वारा 17 नवंबर को फोन करके सुमित को घर के बाहर बुलाया गया तथा उसका अपहरण करके अपने साथ ले गए। सभी आरोपी नशा करने के आदि हंै तथा अपने नशे के आपूर्ति के लिए फिरौती के रूप में पैसे मांगे गए।