मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने के मामले में 3 काबू

10:26 AM Oct 30, 2024 IST

रेवाड़ी, 29 अक्तूबर (हप्र)
अपराध शाखा-3 कोसली की टीम ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव गुरावड़ा निवासी बिजेन्द्र उर्फ गोलू, नितिन व हर्ष उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि बीती शाम सूचना मिली थी कि दो नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर रोहड़ाई मोड़ से जाटूसाना की तरफ आ रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। जिस सूचना को सच मानकर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके गांव जाटूसाना नहर के पुल पर नाकाबंदी करके एक बाइक पर सवार दो युवकों बिजेन्द्र उर्फ गोलू व नितिन का काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल, व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उपरोक्त हथियार उन्हें गांव गुरावड़ा के हर्ष उर्फ पहलवान ने उपलब्ध करवाया था। जिस पर पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement