ढाबे पर झगड़ा करने, वाहनों को तोड़ने, आग लगाने के मामले में 3 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 17 दिसंबर (हप्र)।
पुलिस ने कल दिन दहाड़े सोहना चौक पर एक ढाबे पर दो गुटों में हुए झगड़े, वाहनों को तोड़ने और आग लगाने के मामले में ढाबा संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की है।
जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि थाना शिवाजी नगर में एक सूचना जेल की रोटी-बोटी ढाबा नजदीक सोहना चौक पर लड़ाई-झगड़ा होने के संबंध में प्राप्त हुई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अस्पताल गए हैं।
उन्होंने बताया इसके बाद एक व्यक्ति ने उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह जेल की रोटी-बोटी ढाबा पर ढाबा संचालक हेमंत शर्मा तथा अपने अन्य दोस्त के साथ खाना खा रहा था। वहीं कुछ व्यक्ति एक खड़ी कार के पास जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। जब उसने खाने का आर्डर दिया तो उन व्यक्तियों ने इसके साथ गाली-गलौज की मारपीट करने लगे। जब उसके दोस्त इसको छुड़ाने आए तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस शिकायत कर थाना में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग संख्या 441 अंकित किया गया। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त घटना के संबंध में दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति द्वारा थाना की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया गया कि यह अपने दोस्तों के साथ सोहना चौक के नजदीक जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान इन्होंने बैठने के लिए ढाबे के पास से कुर्सी उठा ली। इसी बात को लेकर ढाबा मालिक व उसके साथियों ने इनके साथ मारपीट की तथा जब ये वहां से चले गए तो इनके ऑटो व गाड़ी में तोड़फोड़ की तथा एक इको गाड़ी में आग लगा दी। अनिकेत निवासी गांव खांडसा, हेमंत (ढाबा संचालक) व मोहित दोनों निवासी इस्लामपुर को गिरफ्तार िकया है।