मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लूट की वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक सहित 3 काबू

08:47 AM Apr 27, 2024 IST
Advertisement

रेवाड़ी, 26 अप्रैल (हप्र)
अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने लूट की वारदात में प्रयोग की गई चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों जिला महेंद्रगढ़ के गांव देवास के सोनू, जिला कोटपुतली राजस्थान के गांव महतावास के पंकज व गांव विजय सिंहपुरा के रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बीती शाम को सूचना मिली कि तीन युवक थाना मुण्डावर राजस्थान के एरिया से चोरी की गई बाइक को बेचने की फिराक में बावल के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव साबन के फ्लाईओवर के नीचे खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों सोनू, पंकज व रोहित को काबू कर लिया।
पुलिस के समक्ष वे बाइक के कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि वह बाइक थाना मुण्डावर इलाके से चोरी की गई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह बाइक वे तीन माह पहले जिला महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजवास के एक युवक से खरीद कर लाए थे। तत्पश्चात, पुलिस ने थाना बावल में चोरी का मामला दर्ज कर उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी सोनू व रोहित ने उपरोक्त बाइक का प्रयोग अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 18 अप्रैल को बावल के गर्ल स्कूल के सामने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने वाले दुकानदार दशरथ कुमार से हथियार के बल पर एक लाख रुपये की नकदी व मोबाइल लूटने की वारदात को भी स्वीकार किया है। इस बावल में दशरथ की शिकायत पर केस दर्ज है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement