मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाक में कोताही पर 3 सैन्य अफसर बर्खास्त

11:36 AM Jun 27, 2023 IST

इस्लामाबाद, 26 जून (एजेंसी)

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि नौ मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने पर एक लेफ्टिनेंट-जनरल सहित तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया और तीन मेजर जनरल तथा सात ब्रिगेडियर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित 20 से अधिक सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों में तोड़फोड़ की थी। रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर भी भीड़ ने हमला किया था। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध प्रदर्शन की दो बार जांच कराई।

Advertisement

और कार्रवाई की। उन्होंने बताया, ‘जवाबदेही प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने और अदालती जांच ध्यान में रखते हुए, उन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई जो सैन्य प्रतिष्ठानों, जिन्ना हाउस और जनरल मुख्यालय की सुरक्षा और सम्मान को बरकरार रखने में नाकाम रहे।’ शरीफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हिंसा में शामिल सभी लोगों को संविधान और कानून के तहत दंडित किया जाएगा।’ उन्होंने नौ मई की घटना को ‘बेहद निराशाजनक, निंदनीय और देश के इतिहास में एक काला अध्याय’ बताया।

Advertisement
Tags :
कोताहीबर्खास्तसैन्य