पिकअप और नकदी लूटने के 3 आरोपी मथुरा से गिरफ्तार
हथीन, 29 दिसंबर (निस)
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चालक के हाथ-पैर बांधकर पिकअप गाड़ी और नकदी लूटने के आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान मथुरा में गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच एवीटी हथीन द्वारा पीछा करने के दौरान यूपी पुलिस को सूचना दी गई। मथुरा पुलिस ने मुठभेड के दौरान तीनों लुटेरे गोली लगने से घायल होने पर काबू किया गया। हथीन पुलिस इन्हें जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।
एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि मथुरा निवासी रणबीर एक कंपनी में ड्राइवर है। वह 28 दिसंबर की सुबह कंपनी से पिकअप में माल भरकर कुंडली व बागपत लेकर गया था। वापसी में शाम के समय केएमपी एक्सप्रेस-वे बादली कट के पास उसे तीन-चार लोगों ने रोक लिया और बताया कि उन्हें होडल मथुरा जाना है। उसने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। उन्होंने पलवल के निकट केएमपी रोड पर पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवा ली और देशी कट्टे के बल पर उसका फोन, दो हजार रुपये लूट लिए। उसे बंधक बनाकर केएमपी रोड से नीचे साइड में फेंक कर पिकअप लूट ले गए। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के कर्मचारियों ने उसके हाथ-पैर खोले। प्रभारी एवीटी हथीन ने आरोपियों का पीछा किया। अधिक दूरी होने पर पुलिस टीम ने गाड़ी की लोकेशन को मथुरा पुलिस को अवगत करवाया। मथुरा पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग करके तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी लखन आशीष एवं शकील के रूप में हुई है।