सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपी गिरफ्तार, भागने की कोशिश में हुए घायल
बरनाला, 6 अक्तबूर (निस)
2 दिन पहले बरनाला में लड़की से बैग छीनने की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैग छीनने के समय लड़की मुंह के बल गिर गई थी जिससे उसे चोटें आई थीं। मामले में पुलिस मोबाइल फोन लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में एक आरोपी का भाई सहजप्रीत सिंह भी शामिल था, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह ने बताया कि 4 अक्तूबर को एलबीएस कॉलेज बरनाला की छात्रा अर्शदीप कौर निवासी हरीगढ़ कॉलेज से बस स्टैंड बरनाला लौट रही थी। इस दौरान प्रेम प्रधान मार्केट बरनाला में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अर्शदीप कौर से बैग छीन लिया। इसमें किताबें और जरूरी दस्तावेज थे। लड़की ने बैग पकड़ लिया, जिससे वह जमीन पर मुंह के बल गिर पड़ी और उसे काफी चोटें आईं। हालांकि लुटेरे बैग ले जाने में सफल नहीं हुए थे। दोनों लुटेरे मौके से भाग गए। घायल लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस की टीम गठित की गई थी जिसने मोबाइल फोन लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सहजप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी भैणी फत्ता जिला बरनाला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सतवीर ने बताया कि आरोपी मोगा फ्लाईओवर के पास लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान तेज गति के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया जिससे उनको चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह नशे की पूर्ति के लिए यह काम करते थे।