डाकघर कर्मचारी से बैग छीनने के प्रयास के 3 आरोपी काबू, बाइक बरामद
भिवानी, 22 फरवरी (हप्र)
सीआईए-2 ने पोस्ट ऑफिस हालु बाजार के समीप स्थित शिव मन्दिर के पास डाकघर के कर्मचारी से बाइक सवार दो युवकों द्वारा पिस्टल पॉइंट पर बैग छीनने के प्रयास के मामले का 96 घंटों में पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गांव कितलाना निवासी मंजीत हालु बाजार स्थित डाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्यरत है। मंजीत 18 फरवरी सुबह करीब 9 बजे हर रोज की तरह अपनी डयूटी पर जा रहा था। डाकघर हालु बाजार के शिव मन्दिर के पास बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने बाइक रोककर उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया। बंदूक की नोंक पर बैग छीन रहे बदमाशों ने उस पर गोली भी चलाई लेकिन फायर मिस हो गया। इतने पर भी उसने बैग नहीं छोड़ा। किसी तरह वह जान बचाकर मुख्य सड़क की तरफ भाग गया और इस बीच आरोपी बाइक लेकर फरार हो गये। डीएसपी (मुख्यालय) आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीआईए-2 सहित कई टीमों का गठन किया। डीएसपी (मुख्यालय) आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक रविन्द्र की टीम के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ ढ़ाणा रोड़ पुल मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक फिसल गई। जिससे अनिल व अंकित को चोटें आई। पुलिस ने दोनों को प्राथमिक उपचार के सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव राजगढ़ निवासी अनिल उर्फ मिंटू, अंकित व महेन्द्रगढ़ के सैनीपुरा मोहल्ला निवासी कर्मबीर उर्फ सौरभ के रूप में हुई है। आरोपी कर्मबीर ने बताया कि वह डाकघर का कच्चा कर्मचारी है। उसे प्रतिमाह 13 हजार रुपए सैलरी मिलती है। वह थोड़े समय में अधिक पैसे कमाना चाहता था। उसने गांव राजगढ़ में अपने दो अन्य साथी अनिल व अंकित के साथ रुपए लूटने की योजना बनाई थी।