मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंपनी के ऑफिस से नकदी चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

07:29 AM Jan 16, 2025 IST

पानीपत, 15 जनवरी (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने इंडो फार्म वाली गली में स्थित कंपनी के ऑफिस से नकदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को उझा मोड़ से काबू किया है।
आरोपियों की पहचान विपिन व सौरभ निवासी विद्यानंद कॉलोनी व दीपक निवासी सरावल, कासगंज, यूपी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना चांदनी बाग में सेक्टर-11 निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसने इंडो फार्म वाली गली में किराये पर बिल्डिंग लेकर राधे मां ब्लैंकेट नाम से कंपनी बना रखी है। वह 6 जनवरी शाम को कंपनी के ऑफिस में काउंटर में 17.50 लाख रुपये कैश रख कर गया था, पर अगले दिन सुबह आकर देखा तो कैश नहीं मिला। थाना चांदनी बाग में मोहित की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम को गुप्त सूचना पर दबिश देकर सेक्टर-24 स्थित उझा मोड़ से आरोपी विपिन, सौरभ व दीपक को काबू कर पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने चोरी की उस वारदात को अंजाम देना स्वीकारा।
वारदात का मास्टर माइंड आरोपी सौरभ है। पूछताछ में आरोपी सौरभ ने पुलिस को बताया वह कंपनी में पिछले दो साल से मॉल लोडिंग का काम कर रहा है। आरोपी को पता था कि कंपनी के ऑफिस में कैश रखा रहता है। आरोपी सौरभ ने साथी आरोपी विपिन व दीपक को कैश के बारे में बताया।
तीनों आरोपियों ने मिलकर शार्टकट तरीके से पैसे कमाने व महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की साजिश रची। तीनों आरोपी 6 जनवरी की देर रात को कंपनी की दीवार फांदकर घुसे और ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर दराज में रखे 17.50 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए।
आरोपियों ने चोरी की 17.50 लाख रुपये की नकदी में से 3.28 लाख रुपए घूमने-फिरने व खाने-पीने में खर्च कर दिए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से बचे 14.22 लाख रुपए बरामद कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement