For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के 3 आरोपी गिरफ्तार

07:52 AM Dec 07, 2024 IST
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के 3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 6 दिसंबर (हप्र)
पानीपत पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर आसन कलां निवासी रिफाइनरी ठेकेदार से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान संदीप निवासी आसन कलां, कमल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा के रूप में हुई। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने शुक्रवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि थाना मतलौडा की थर्मल चौकी में 12 नवंबर को आसन कलां गांव निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 8 नवंबर को दोपहर बाद उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से ह्वाटसएप काॅल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है। कॉलर ने उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन कॉलर ने उसी नंबर से दोबारा कॉल कर धमकी दी।
पुलिस टीम ने नंबर की डिटेल्स निकलवाई और विशेष इनपुट के आधार पर वारदात का पटाक्षेप करते हुए बृहस्पतिवार देर शाम को आसन खुर्द मोड़ से स्कार्पियों सवार आरोपी संदीप निवासी आसन कलां, कमल निवासी शेरा व सौरभ निवासी मतलौडा को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement