मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोन के नाम पर तमिलनाडु के व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड के 3 आरोपी काबू

10:05 AM Apr 12, 2024 IST

फरीदाबाद, 11 अप्रैल (हप्र)
साइबर थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने फरीदाबाद में बैठकर इंडिया बुल्स धानी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों द्वारा तमिलनाडु के लोगो से तमिल भाषा में बात कर फरीदाबाद के इंडिया बुल्स धानी फाइनेंस कंपनी से लोन कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपी तमिल भाषा में फर्जी बैंक अधिकारी, कर्मचारी बनकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।
आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक के फर्जी लोन का लोन अप्रूवल लेटर अलग-अलग नाम के व्यक्तियों के नाम के गलेरी मे है तथा व्हाट्सअप के माध्यम लेटर अलग अलग अज्ञात व्यक्तियों को भेजे जाने पाये गए।
आरोपियों के संबंध में साइबर पुलिस टीम एएसआई नरेश, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह, प्र.सिपाही, मोहन श्याम व सिपाही कर्मवीर सिंह, सिपाही अजय को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-91 मोती कॉलोनी में तमिलनाडु के लोगों से तमिल भाषा में बात कर फ्रॉड करने की सूचना प्राप्त हुई।
मौके पर साइबर पुलिस टीम ने रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 23 फोन, 15 सिम बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ योजना के तहत धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

Advertisement