टेलीग्राम पर टास्क के जरिए 11.45 लाख की ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (हप्र) :
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 11.45 लाख रुपए की ठगी के आरोप में शुभम चौधरी निवासी सीकर राजस्थान, राहुल निवासी सीकर राजस्थान व अजित निवासी सीकर राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-10 निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि 14 दिसंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया जिस पर पार्ट टाइम जॉब लिखा हुआ था। लिंक पर क्लिक करने के बाद शिकायकर्ता एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई। जिसके बाद उसे 3 वीडियो देखने लिए कहा गया। वीडियो देखने के बाद 179 रुपए शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट में आ गए। इसके बाद मुझे प्रीपेड टास्क करने के लिए कहा गया, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने 1000 रुपए ठगों द्वारा बताए अकाउंट में डिपॉजिट किए तथा टास्क करने के बाद 1300 रुपए वापस मिल गए। इस तरह अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए शिकायतकर्ता ने टास्क के रूप में कुल 11,45,473 रूपये निवेश किए और जब निकालने की कोशिश की तो नहीं निकले। पुलिस ने मामला दर्ज का आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।