मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फैक्टरी प्लांट हेड का पैर तोड़ने के 3 आरोपी गिरफ्तार

08:57 AM May 23, 2025 IST

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)
फैक्टरी प्लांट हेड का पैर तोड़ने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मुजेसर में महेश चंद निवासी गाजीपुर, नंगला रोड, फरीदाबाद ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह एक फैक्टरी में प्लांट हेड है तथा उसी फैक्टरी में आकाश नाम का ड्राइवर भी काम करता था, जो शराब पीकर गाड़ी चलाता था और फैक्टरी के अन्य कर्मचारियों के साथ झगड़ा भी करता था जिसके कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। 16 मई की रात को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तभी आकाश और उसके तीन साथियों ने उसको रास्ते में रोक कर पीटा, जिसमें उसका पैर टूट गया। पुलिस ने आरोपी आकाश, प्रदीप व विकास को काबू कर लिया।

Advertisement

Advertisement