लूट की कोशिश करने के 3 आरोपी काबू
फरीदाबाद, 1 जनवरी (हप्र)
लूट की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने काबू कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व दो लोहे की रॉड बरामद की हैं।
31 दिसंबर की रात को अपराध शाखा टीम को सूचना मिली कि गांव भनकपुर में तीन लड़के मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ वाहन चालकों को लूटने की फिराक में हैं। इस पर कार्रवाई करने के लिए अपराध शाखा की टीम गांव भनकपुर से गांव सीकरी रोड पर पहुंची। इस दौरान दिल्ली-मुम्बई हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे तीन लड़कों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। उनके हाथों में लोहे का सरिया व देशी कट्टा था। इस दौरान चालक ने गाड़ी के अंदर की लाइट जलाई तो गाड़ी में पुलिस को देख तीनों लड़के भागने लगे, जिनको अपराध शाखा टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान असलान उर्फ भब्बल निवासी मदीना कालोनी नकलपुर नूंह, अनीस उर्फ अन्नी व साहिद निवासी पैमा खेड़ा के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया है।