मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार

11:37 AM Feb 08, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

फरीदाबाद, 7 फरवरी (हप्र)
प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान विकास उर्फ शूटर वासी निवासी गांव अमरोली चांदहट पलवल, मोहित उर्फ मोहन वासी नया गांव छायंसा और सचिन उर्फ सूरज निवासी सरस्वती कॉलोनी पल्ला के रूप में हुई है।
सेक्टर-37 निवासी रिंकू सिंह ने थाना पल्ला में दी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है और उसका संजय कालोनी में ऑफिस है। 27 जनवरी को बाद दोपहर करीब 4 बजे उसके भतीजे संतोष ने फोन कर बताया कि बिना नंबर की बाइक पर आए 4 लड़कों ने उनके ऑफिस पर फायरिंग की और शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने ईंट-पत्थर से भी हमला किया है। इसके थोड़े समय बाद आरोपियों ने धमकी भरा फोन कर हर महीना एक लाख रुपए की मांग की। इस मामले में थाना पल्ला में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सचिन शिकायतकर्ता को पहले से ही जानता है। विकास पर पूर्व में लूट व अवैध हथियार का मामला पलवल में दर्ज है तथा सचिन पर मर्डर व अवैध हथियार का मामला दर्ज है।

Advertisement

विकास के साथ सचिन ने जेल में रची थी साजिश
सचिन हत्या के मामले में जेल में गया था। इस दौरान आरोपी विकास उर्फ शूटर से उसकी मुलाकात हुई। वहां उन्होनें शिकायतकर्ता रिंकू से रंगदारी मांगने की साजिश की और मोहित ने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के कार्यालय पर गोली चलाई। आरोपी मोहित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं विकास उर्फ शूटर व सचिन उर्फ सूरज को मामले में अवैध हथियार की बरामदगी और अन्य आरोपियो की जानकारी के लिए रिमांड पर लिया गया है।

होटल में फायरिंग का आरोपी काबू
बस स्टैण्ड के सामने बने होटल पर फायरिंग करने के एक आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस ने गांव पाखल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लव निवासी नंगला एनक्लेव पार्ट-1 के रूप में हुई है। थाना कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में एनआईटी निवासी राकेश ने बताया कि 6 फरवरी को सुबह करीब 6 एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 युवक होटल पर आए। इनमें से एक युवक ने सामान लिया और पेटीएम से भुगतान की बात कही। तभी दो अन्य युवक कैश काउंटर पर आ गए और गाली गलौज कर बहस करने लगे। इनमें से एक ने पिस्तौल निकाली उस पर फायर कर दिया। गोली दुकान के शटर पर लगी। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा आरोपियों की धर पकड़ के दिए निर्देश के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी लव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। उस पर पहले भी अवैध हथियार का मामला दर्ज है।

Advertisement

Advertisement