मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

8 केसों में 9 साल से फरार 3 आरोपी गिरफ्तार

10:26 AM Apr 15, 2024 IST

हथीन (निस) : हथीन क्राइम ब्रांच ने पिछले नौ साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। क्राइम ब्रांच हथीन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक उपदेश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हथीन मोड़ पलवल पर मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली कि उटावड़ निवासी चार युवक अवैध हथियार लेकर सफेद रंग की क्रेटा कार में ओमेक्स सिटी के पीछे गंदे नाले के पास घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पलवल गंदा नाला के पास नाकेबंदी की। करीब 30 मिनट बाद आई कार को पुलिस ने घेरकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। घेराबंदी के बाद क्रेटा कार सवार चारों व्यक्ति एक दम से गाड़ी रोककर भागने लगे। दो युवकों ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया जबकि चौथा फरार हो गया। पकड़े गए एक आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व पेंट की जेब से चार जिंदा कारतूस बरामद किए। कब्जे में ली गई क्रेटा कार के आगे पीछे कोई नंबर नहीं था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर करने व अवैध हथियार रखने के तहत मामला दर्ज कराया गया। सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में गोकशी और जानलेवा हमला करने के 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी अधिकतर मामलों में भगोड़ा घोषित हैं और सबसे पुराना मामला वर्ष 2015 का राजस्थान में दर्ज है।

Advertisement

Advertisement