For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर लगायी 3.50 लाख की चपत

10:51 AM Apr 15, 2024 IST
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर लगायी 3 50 लाख की चपत
Advertisement

बहादुरगढ़, 14 अप्रैल (निस)
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर शातिरों ने एक युवक को साढ़े 3 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रजत स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता है। कुछ समय पहले उसके फोन पर एक कॉल आई। कॉलर ने उसे ट्रेडिंग में मुनाफा होने का प्रलोभन दिया। कई बार कॉल आई तो रजत उनके झांसे में आ गया। शातिरों ने पहले उससे एक खाते में 9 हजार रुपये डलवाए। इसके बाद रुपये ऐंठने का सिलसिला शुरू हो गया। शातिरों ने उससे कहा कि एक कंपनी में हम आपके रुपये इन्वेस्ट कर रहे हैं, डबल करके वापस दे देंगे। रजत अपने खाते से उन्हें रुपये भेजता रहा। फिर अचानक से कह दिया गया कि आपका पैसा लॉस में चला गया है। रिकवरी के लिए थोड़े रुपये और जमा कराने पड़ेंगे। इस पर रजत ने कुछ रुपये और भेजे। इसके बाद कहा कि साइट बंद हो गई है। कुछ समय बाद आपका पैसा खाते में आ जाएगा। रजत के अनुसार 3 महीने बीत जाने के बाद भी रुपये नहीं आए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×