सड़कों पर घूम रहा 3.50 लाख गौवंश
झज्जर, 29 अगस्त (हप्र)
सरकार पर हरियाणा के गौरक्षा दल ने निशाना साधा है। दल के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य योगेन्द्र महाराज ने सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में हिंदुत्व की सरकार है लेकिन हरियाणा की सड़कों पर लाखों गोवंश बेसहारा घूम रहा है। झज्जर की गोकुलधाम गोशाला में आयोजित गोरक्षा दल की बैठक के बाद मीडिया के रूबरू हुए आचार्य योगेन्द्र महाराज ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया था कि वह प्रदेश की किसी भी गली और सड़क पर बेसहारा गोवंश नहीं घूमने देंगे और उचित व्यवस्था करेंगे। इन सबके बावजूद भी हरियाणा की सड़कों पर साढ़े 3 लाख गौवंश बेसहारा घूम रहा है। इसके लिए हिंदुत्व का दम भरने वाली सरकार दोषी है। तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रदेश में गोकशी नहीं रुकी है। अकेले मेवात में ही प्रति दिन डेढ़ से दो हजार गाय काटी जाती है। इस मौके पर झज्जर गोकुल धाम गोशाला के संचालक आचार्य सुनील निमाणा भी मौजूद थे।