पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर कर्मचारी से 3.47 करोड़ ठगे
फरीदाबाद, 2 फरवरी (हप्र)
फरीदाबाद में पॉलिसी पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर एक प्राइवेट कर्मचारी के साथ 3 करोड़ 47 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर बल्लभगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 लोगों पर मामला दर्ज किया है। गांव मच्छगर के रणबीर सिंह ने पुलिस शिकायत में कहा कि वह रेवाड़ी के धारूहेड़ा में मैसर्स हीरो मोटोकॉर्प इंडिया में ऑपरेटर के पद पर काम करता है। साल 2015 में उसके पास राजेश मेहरा नामक व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आपको आईडीबीआई फेडरल बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके 2 लाख रुपए आईडीबीआई बैंक में जमा है। आपकी 3 पॉलिसी बैंक में चल रही हैं। जिनमें आपको रिटर्न बहुत कम मिल रहा है। अगर आप मेरे अनुसार पॉलिसी लेते हैं तो ज्यादा रिटर्न मिल जाएगा और कुछ सालों में आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल हो जाएगा। राजेश मेहरा ने अपने एजेंट रवि से मेरी बात कराई। जिसके बाद राजेश मेहरा ने घर पर एक एजेंट भेजा। जो रेलिगेयर की 3 पॉलिसी के पेपर देकर गया। घर आए एजेंट ने कहा कि आपको कुछ और पॉलिसी करानी पड़ेगी। जिसका भुगतान सीधा आपके खाते से बैंक खाते में जायेगा। इस तरह से उन्होंने मुझे भरोसे में ले लिया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद जब जब उनका पैसा इन्वेस्ट करने के लिए फोन आता तो वह बैंक खाते से ऑनलाइन भुगतान कर देता था। 6 जनवरी को रवि का उसके पास पैसे की डिमांड के लिए फोन आया। रवि से उसने अपनी पॉलिसियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन रवि ने जानकारी देने की बजाय बात को टालमटोल कर दिया। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके ठगी की गई है। पुलिस ने रणबीर की शिकायत पर राजेश मेहरा और रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।