3 माह से नहीं मिल रहा वेतन...ग्रामीण सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन
04:03 AM Jul 12, 2025 IST
जींद(जुलाना), 11 जुलाई(हप्र)तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान सफाई कर्मियों ने थाली बजाकर प्रदर्शन करते हुए अपना रोष जताया।
Advertisement
धरने की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के प्रधान मनफूल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है,जिससे उन्हें काफी आर्थिक संकट से होकर गुजरना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रसोई खर्च चलाने में भी सफाई कर्मचारी असमर्थ हो रहे हैं। कई बार इस संबंध में शिकायत भी दी,लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया।
जब तक सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने के दूसरे दिन कोई भी अधिकारी कर्मचारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा। जुलाना के बीडीपीओ और एसईपीओ छुटी पर हैं। जुलाना बीडीपीओ को एडिशनल चार्ज सफीदों के बीडीपीओ को दिया गया है,लेकिन वो भी जुलाना नहीं पहुंचे।
Advertisement
Advertisement