मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

39 महिलाओं समेत थलसेना में शामिल हुए 297 अधिकारी

07:02 AM Sep 08, 2024 IST
चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद अपने जुड़वां बच्चों के साथ कैडेट उषा रानी। दो साल पहले उषा के पति कैप्टन जगतार की मौत हो गयी थी। -प्रेट्र

चेन्नई (एजेंसी) : चेन्नई की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में शनिवार को एक समारोह में 258 कैडेट अधिकारी और 39 महिला कैडेट अधिकारी को भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों और सेवाओं में शामिल किया गया। ओटीए के परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर में आयोजित ‘पासिंग आउट परेड’ की समीक्षा सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राज सुब्रमणि ने की। ओटीए ने कहा कि मित्रवत देशों के दस कैडेट अधिकारी और पांच कैडेट अधिकारी (महिला) ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया। थल सेना उपप्रमुख ने कहा, ‘आपको जल्द ही दुनिया के कुछ बेहतरीन सैनिकों की कमान संभालने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ये सैनिक आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं।’

Advertisement

Advertisement