For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

10 सीटों के लिए 297 उम्मीदवारों ने की दावेदारी, 370 नामांकन पत्र दाखिल

09:11 AM May 07, 2024 IST
10 सीटों के लिए 297 उम्मीदवारों ने की दावेदारी  370 नामांकन पत्र दाखिल
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने का दौर सोमवार को खत्म हो गया है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और बुधवार को नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार को नामांकन भरने के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत 129 उम्मीदवारों ने 169 नामांकन पत्र दाखिल किए। अभी तक 297 उम्मीदवार चुनावी रण में उतर चुके हैं, जिन्होंने 370 नामांकन पत्र भरे हैं। मनोहर लाल ने करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। मनोहर लाल ने निवर्तमान सांसद संजय भाटिया को अपना कवरिंग उम्मीदवार बनाया, जबकि नायब सिंह सैनी की कवरिंग प्रत्याशी उनकी पत्नी सुमन सैनी ने पर्चा भरा।
फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हिसार से जजपा की उम्मीदवार विधायक नैना सिंह चौटाला और हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश जेपी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। फरीदाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक जगदीश नायर और लोकसभा क्षेत्र संयोजक अजय गौड़ शामिल रहे। हिसार लोकसभा सीट से जजपा की उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने नामांकन भरा। इससे पहले बैलगाड़ी पर सवार होकर उन्होंने रोड शो किया।
हिसार में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका नामांकन कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान पहुंचे, जबकि एसआरके गुट का कोई नेता जेपी के नामांकन में शामिल नहीं हुआ। हिसार के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश जेपी के नामांकन से दूरी बनाए रखी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement