For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए खर्च होंगे 295 करोड़’

10:36 AM Feb 26, 2024 IST
‘विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए खर्च होंगे 295 करोड़’
Advertisement

गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल माध्यम से देश को रेलवे की कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे, जिसमें गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना भी शामिल है। इस पर 295 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन के बाद विश्व स्तर की सुविधा विकसित की जाएगी। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन दो चरणों में होगा। पहले चरण में 295 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे और दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि खर्च की जाएगी। अपग्रेडेशन में खास बात यह होगी कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को दो एंट्रियां मिल जाएंगी। राजेंद्र पार्क की ओर से भी गुरुग्राम के लोगों को रेलवे स्टेशन के लिए प्रवेश मिलेगा । दौलताबाद फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन भी सीधे स्टेशन से जुड़ जाएं, इसकी भी योजना तैयार की जा रही है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण गुरुग्राम स्टेशन के अपग्रेडेशन योजना को तैयार कर रहा है। नए अपग्रेडेशन प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन के आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों की पुरानी मांग सीमेंट यार्ड को हटाने की पूरी हो जाएगी। कॉलोनी के लोगों की शिकायतें प्राप्त हुई थी सीमेंट यार्ड होने के कारण उनके घरों में सीमेंट की धूल व सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। राव ने बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन योजना के तहत 12 लिफ्ट, एक्सीलेटर्स, दो मंजिला फूड कोर्ट, फुट ओवर ब्रिज,मल्टीलेवल पार्किंग, सोलर पैनल आदि लगाए जाएंगे। इससे पूर्व रेलवे की ओर से पटौदी रोड, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत मिशन के तहत किया था जिन पर काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement