For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल

06:36 AM Apr 17, 2024 IST
मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर  तीन जवान घायल
Advertisement

कांकेर, 16 अप्रैल (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुढभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं। कांकेर जिला कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन के नक्सली शंकर, ललिता, राजू समेत अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना पर बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया। दल मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी  कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से 29 नक्सलियों का शव, एके-47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और 303 बंदूकों समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।’ इलाके में अब भी खोजी अभियान जारी है। तीन जवान घायल हुए हैं तथा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×