मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर 29.73 लाख रुपये हड़पे

07:41 AM Dec 15, 2024 IST

ऐलनाबाद, 14 दिसंबर (निस)
हरियाणा के ऐलनाबाद हलके के नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र में विदेश में रोजगार की तलाश में जाने वाले भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का एक गंभीर मामला में सामने आया है। इस मामले में चार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जर्मनी का वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर चार व्यक्तियों से 29.73 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने सिरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पवन स्वामी, देवीलाल, गोबिन्द, निवासी गांव दड़वाकलां, तहसील नाथूसरी चोपटा, जिला सिरसा अनिल कुमार स्वामी, निवासी गांव खरवारा, जिला बीकानेर (राजस्थान) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोषी प्रवीन लाखलान, निवासी गांव पीरखेड़ा, जिला सिरसा, सुदेश बामल गावं फरवाईकलां, जिला सिरसा, प्रमोद बैनीवाल, निवासी गांव बीड़भादरा, विनोद, निवासी पीरखेड़ा व अन्य के द्वारा प्रार्थी के साथ किये जाने धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में ख्यानत, पैसे ऐंठने तथा गैर-कानूनी रूप वर्क वीजा के नाम पर उन्हें ठगा। आरोपियों ने भरोसे में लेकर यह वादा किया कि वे उन्हें कानूनी तरीके से जर्मनी भेजेंगे।
शुरुआत में 18 लाख रुपये प्रति व्यक्ति खर्च का हवाला देते हुए पीड़ितों से दस्तावेज और पैसे मांगे गए। इस वादे पर विश्वास करके चारों पीड़ितों ने अपने दस्तावेज और रकम दोषियों को सौंप दी। दोषियों का यह भी दावा था कि वे पहले कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं, जिससे पीड़ितों का भरोसा बढ़ा।
शिकायत के अनुसार, दोषी विनोद, जो कि स्थानीय निवासी हैं, पूरे गिरोह का काम संभालता है और विदेश जाने वाले व्यक्तियों को सारे फर्जी आश्वासन देता है। पंचायत में दोषियों ने अपनी गलती मानी और अक्तूबर, 2024 तक पैसे लौटाने का वादा किया। हालांकि, बाद में उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संगठित अपराध का प्रतीक है और दोषियों के पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement