28वां 'उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह-2023' संपन्न
05:06 PM Dec 22, 2023 IST
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था 'उद्भव' द्वारा दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब स्थित 'स्पीकर हॉल' में 'उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह' में साहित्यकार तथा पत्रिका 'व्यंग्य यात्रा' के संपादक प्रेम जनमेजय और आईपीएस अधिकारी कवि-लेखक जितेंद्र मणि को 'उद्भव शिखर सम्मान' से अलंकृत किया गया।
इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस वर्ष उद्भव सांस्कृतिक सम्मान-2023 से अलंकृत होने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में प्रो. डॉ.संगीता शर्मा (चिकित्सा), राजयोगी डॉ. ब्रह्म कुमार नाथमल अग्रवाल (समाजसेवा ), डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक (प्रशासन), डॉ. अंजना सिंह सेंगर (लेखन), शशांक शेखर (कानून), शैलेंद्र कुमार सिंह (समाजसेवा), मदन मोहन गौतम (प्रशासन), पवन रेले (कानून), सतीश कुमार शर्मा (शिक्षाविद् ), प्रवीण चौहान (संपादन) तथा ललिता अध्यापक (शिक्षा) प्रमुख हैं। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि रहे कानूनविद् डॉ. एचसी गणेशिया और अध्यक्षता की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय ने। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, अमेरिका के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. अरुण प्रकाश ढौंडियाल, शिक्षाविद्, लेखक डॉ.अशोक पांडेय भी मौजूद रहे। इस वैचारिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का संचालन उद्भव के महासचिव-कवि डॉ. विवेक गौतम ने और संयोजन डॉ.अशोक कुमार ने किया। समारोह में आचार्य विक्रमादित्य, एम्स के प्रो. डॉ. जेबी शर्मा, अधिवक्ता अभिनव रघुवंशी भी मौजूद रहे।
इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस वर्ष उद्भव सांस्कृतिक सम्मान-2023 से अलंकृत होने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में प्रो. डॉ.संगीता शर्मा (चिकित्सा), राजयोगी डॉ. ब्रह्म कुमार नाथमल अग्रवाल (समाजसेवा ), डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक (प्रशासन), डॉ. अंजना सिंह सेंगर (लेखन), शशांक शेखर (कानून), शैलेंद्र कुमार सिंह (समाजसेवा), मदन मोहन गौतम (प्रशासन), पवन रेले (कानून), सतीश कुमार शर्मा (शिक्षाविद् ), प्रवीण चौहान (संपादन) तथा ललिता अध्यापक (शिक्षा) प्रमुख हैं। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि रहे कानूनविद् डॉ. एचसी गणेशिया और अध्यक्षता की सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. प्रदीप राय ने। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, अमेरिका के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. अरुण प्रकाश ढौंडियाल, शिक्षाविद्, लेखक डॉ.अशोक पांडेय भी मौजूद रहे। इस वैचारिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का संचालन उद्भव के महासचिव-कवि डॉ. विवेक गौतम ने और संयोजन डॉ.अशोक कुमार ने किया। समारोह में आचार्य विक्रमादित्य, एम्स के प्रो. डॉ. जेबी शर्मा, अधिवक्ता अभिनव रघुवंशी भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement