नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि की कि म्यांमार में फर्जी नौकरी रैकेट का शिकार हुए 283 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। इन सभी को वायु सेना के विमान से भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौकरी की पेशकश स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें।