For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

2 माह में अवैध खनन करते 28 वाहन जब्त

08:31 AM Nov 29, 2023 IST
2 माह में अवैध खनन करते 28 वाहन जब्त
Advertisement

अम्बाला शहर, 28 नवंबर (हप्र)
अवैध खनन के मामलों में कार्रवाई करते हुए पिछले 2 माह में 28 वाहनों को जब्त करने का काम किया गया है जिनसे 39 लाख 70 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके साथ-साथ 31 एफआईआर भी पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं। रेवेन्यू के तौर पर 2 माह में 95 लाख 55 हजार 217 रुपये की राशि भी वसूली गई है। यह जानकारी आज उपायुक्त डॉ. शालीन द्वारा अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की बैठक में जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में 83 ईंट-भट्ठे स्थापित हैं जिनसे माइनिंग रायल्टी के तौर पर राशि ली जा रही है। जिन्होंने यह राशि जमा नहीं करवाई है उन्हें नोटिस देकर यह राशि जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पटवी पुलिस चौकी के नजदीक पुलिस नाका लगा होना सुनिश्चित करने और रोस्टर के मुताबिक सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारी इस नाके पर तैनात होकर अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए वहां पर लगाम लगाना सुनिश्चित करें। मकसद अवैध खनन को रोककर उसपर पूर्णतया नकेल कसना है। डीटीओ सुशील कुमार ने भी बैठक के दौरान उपायुक्त को बताया कि विभाग द्वारा ओवर लोडिंग से सम्बन्धित कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है। बैठक में एसडीएम सीजय शारदा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीटीओ सुशील कुमार, जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश के साथ-साथ सम्बधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

29 स्क्रीनिंग प्लांट किए बंद

Advertisement

प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि जिले में 50 स्क्रीनिंग प्लांट हैं जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा 29 स्क्रीनिंग प्लांट चैक करते हुए नियमानुसार उन्हें बंद करने का काम भी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग प्लांट को बंद करने से पहले संबंधित को नोटिस जारी कर पक्ष रखने बारे भी कार्रवाई की गई है। उपायुक्त ने शेष बचे स्क्रीनिंग प्लांट को भी चैक करने के निर्देश देते हुए आगामी बैठक से पहले उसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय में देने बारे निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×