मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आठ देशों के 28 प्रतिनिधियों ने साझा किए अनुभव

07:53 AM Nov 23, 2024 IST
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन में विदेशी विशेषज्ञ अपना अनुभव साझा करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 22 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा आयोजित ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के 100 पेशेवरों और 300 फिजियोथेरेपी छात्रों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य ज्ञान साझा करना, उभरते रुझानों पर चर्चा करना और फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नवीनतम प्रथाओं का अन्वेषण करना था।
सम्मेलन का उद्घाटन एनसीसी और एनएसएस कैडेटों के द्वारा निकाले गए ध्वज मार्च से हुआ। मुख्य अतिथि निदेशक,स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर सफदरजंग अस्पताल के डॉ. दीपक जोशी, विशिष्ट अतिथि गांधीग्राम ग्रामीण विश्वविद्यालय के डॉ. केएम अन्नामलाई और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस सम्मेलन में आठ देशों के विशेषज्ञों ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका’ पर चर्चा की।
साथ ही ‘वैश्विक फिजियोथेरेपी और कौशल/मूल्यांकन तकनीक’ पर भी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। सम्मेलन के दौरान प्रो. डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. जोशी ने सम्मेलन को स्वास्थ्य सेवा में नवाचार और छात्रों को फिजियोथेरेपी में नवीनतम प्रगति से लैस करने के रूप में महत्वपूर्ण बताया। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने आयोजन की सफलता पर टीम को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement