For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

28 क्षेत्रीय दलों को मिला 216 करोड़ का चंदा

07:02 AM Jan 11, 2025 IST
28 क्षेत्रीय दलों को मिला 216 करोड़ का चंदा
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी) :
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 216.765 करोड़ रुपये का चंदा मिलने की घोषणा की है। भारत राष्ट्र समिति ने सबसे ज्यादा 154.03 करोड़ रुपये प्राप्त होने की घोषणा की। झामुमो के चंदे में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3685, जजपा के चंदे में 1997 और तेदेपा में 1795 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सपा और शिअद के चंदे में क्रमशः 99.1 और 89.1 प्रतिशत की कमी आयी है। जजपा को 2.83 करोड़ और शिअद को 1.44 करोड़ रुपये का चंदा मिला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement