मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रंगोत्सव प्रतियोगिता में छाये लोटस के 28 होनहार

08:00 AM Nov 26, 2023 IST
उकलाना रंगोत्सव के दौरान विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देती स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर व चेयरमैन महेंद्र कुनर। -निस

उकलाना मंडी (निस)

Advertisement

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रंगोत्सव प्रतियोगिता के अंदर हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि आओ दुनिया रंगीन बनाएं स्लोगन के तहत लोटस स्कूल में रंगोत्सव चैलेंज आयोजित हुआ। इसके अंदर कक्षा पहली से दसवीं के इच्छुक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं की मुस्कान ने इस प्रतियोगिता के अंदर सबसे अच्छी हैंडराइटिंग लिखते हुए आर्ट मेरिट अवार्ड प्राप्त किया। इसी के साथ हैंडराइटिंग में लक्ष्य, मुस्कान व स्केचिंग में जागृति, गुरलीन, अक्की, जीनिया और कलरिंग में अरमान, गुरनूर, गुरबाणी और अहद ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वही हैंडराइटिंग में हर्षिता, गीतांशुव स्केचिंग में अंशिका, श्रेया और कलरिंग में आरजू, अनाया, तन्वी, कृषा, ध्रुव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गुंजन, खुशी, उपासना, रिया, इरोनिका ने हैंडराइटिंग में और प्रीति ने स्केचिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इसके साथ चिनुका ने टैटू मेकिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और कार्टून मेकिंग में अनामिका को ब्रोंज मेडल मिला। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनकर सम्मानित किया और साथ में आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर सुमन की हौसला अफजाई की।

Advertisement
Advertisement