मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पार्टनरशिप का झांसा देकर 28 लाख हड़पे

07:46 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

समालखा, 11 जुलाई (निस)
व्यापार में पाटर्नरशिप का झांसा देकर पट्टीकल्याणा गांव के एक युवक काे 28 लाख का नुकसान हो गया। पीड़ित ने एसपी को शिकायत दी और गांव के ही दो सगे भाइयों के खिलाफ लाखों रूपए हड़पने का आरोप लगाया।
एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। समालखा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी को भेजी शिकायत में पट्टीकल्याणा गांव के अंकित ने बताया कि गांव में ही रहने वाले दो भाइयों से उसकी दोस्ती थी। वे चौधरी इंटरप्राइजेज के नाम से दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग मेटेरियल का कारोबार चलाते हैं। उसी कंपनी में वह काम करता था। दोनों भाइयों ने उसे कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा दिया। वह उनके झांसे में आ गया और बैंक से 6 लाख रुपए का लोन लेकर चौधरी इंटरप्राइजेज फर्म के खाते में भेज दिए। उसने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से उधार लिये और 28 लाख रुपए छोटे भाई को दिए। दोनों भाइयों ने हिसाब करने के बहाने घर बुलाया और व्यापार में घाटा होने की बात कहकर उल्टा उसकी तरफ ही देनदारी निकाल दी। उसने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने उसे पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। दोनों भाइयों ने ट्रक की ट्रॉली के दस लाख रुपए भी नहीं दिया और उसको मुझसे बगैर बताए किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। समालखा थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement