मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

32 कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होंगे 28 करोड़

09:03 AM Jun 20, 2024 IST

जींद, 19 जून (हप्र)
जींद शहर की 32 कॉलोनियों में लगभग 28 करोड रुपए की लागत से लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने रोडमैप तैयार कर लिया है। बहुत जल्द इन कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। यह टेंडर लोकसभा चुनाव से पहले जारी होने थे, लेकिन बीच में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण टेंडर जारी नहीं हो पाए थे। अब आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने के बाद नगरपरिषद प्रशासन ने टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसे लेकर नगरपरिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग ने कहा कि जल्द इन कॉलोनियों में विकास कार्यों के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से काफी पहले जींद की 32 अवैध कालोनियों को वैध कॉलोनियों की श्रेणी में डाला गया था। यह कालोनियां शहर की आउटर कालोनियां हैं। इनमें सफीदों रोड, कैथल रोड, रोहतक रोड, गोहाना रोड, नरवाना रोड, रेलवे रोड, लोको कॉलोनी, पुराना रोहतक बाईपास रोड आदि की कालोनियां शामिल हैं। इन कॉलोनियों में अब लोगों के लिए सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी की निकासी के नाले आदि की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जानी हैं। नगरपरिषद प्रशासन ने इन कॉलोनियों में होने वाले इस तरह के तमाम निर्माण कार्यों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है।

Advertisement

Advertisement