For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिनीथा‍‍ॅन में 2730 छात्रों ने लिया भाग

06:26 AM Dec 03, 2024 IST
मिनीथा‍‍ॅन में 2730 छात्रों ने लिया भाग
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा, चंडीगढ़ (हप्र) : रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने स्कूल के आसपास अपने 25वें मिनीथा‍ॅन का आयोजन किया। अध्यक्ष डॉ. ए. एफ पिंटो का स्पोर्ट्स का आयोजन रायन ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूट की वार्षिक कार्यक्रम है । कार्यक्रम में ट्राइसिटी और पंजाब क्षेत्र के 19 विभिन्न स्कूलों के 2730 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर कुलदीप कुमार मेयर चंडीगढ़ , जतिंद्र मल्होत्रा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़ , राम गोपाल उपएसपी पीसीसीसी, चंडीगढ़ पुलिस, गौरव गौतम खेल मंत्री, हरियाणा, बिमल झास हॉकी एशियाई पदक विजेता, सुरजीत सिंह हॉकी कोच और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, संजय टंडन , रुपेश कुमार ( डीसीओ , मोहाली ) ने दौड़ को हरी झंडी दिखायी पुरस्कार वितरित किए। खेल प्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्तकिया । जबकि दूसरे स्थान पर अक्सिप्स सेक्टर, 65 मोहाली और तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 54, चंडीगढ़ रहे। टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रायन इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने जीती , रायन इंटरनेशनल स्कूल, अमृतसर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement