For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

27 Years of Dulhan Raja : रवीना ने गोविंदा संग किया 90 के दशक का जादू ताजा, शेयर की दूल्हे राजा सेट की तस्वीरें

01:30 PM Jul 11, 2025 IST
27 years of dulhan raja   रवीना ने गोविंदा संग किया 90 के दशक का जादू ताजा  शेयर की दूल्हे राजा सेट की तस्वीरें
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा)

Advertisement

27 Years of Dulhan Raja : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा' की रिलीज के 27 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करके पुरानी यादें ताजा की।

Advertisement

हरमेश मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित ‘दूल्हे राजा' 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी। फिल्म में गोविंदा, कादर खान, जॉनी लीवर और मोहनीश बहल भी अहम भूमिका में थे। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर बृहस्पतिवार को अभिनेता गोविंदा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘दूल्हे राजा' के 27 साल पूरे!!!! मस्ती, मस्ती और केवल मस्ती। हरमेश जी, कादर भाई और इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों की याद आती है। ''

Advertisement
Tags :
Advertisement