मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

264 लाख से बनी झील परियोजना से सुरबरा गांव की बुझेगी प्यास

05:37 AM Jun 18, 2025 IST
उचाना के झील गांव में जल परियोजना का शुभारंभ करते विधायक देवेंद्र अत्री।-निस

हरदीप श्योकन्द/निस

Advertisement

उचाना, 17 जून
हलके के सुरबरा और मंगलपुर गांवों को अब पीने के पानी की किल्लत से निजात मिलने जा रही है। झील गांव में 264 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई जल परियोजना का शुभारंभ सोमवार को भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने किया। यह योजना जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की गई है, जिसमें भाखड़ा नहर से लिफ्टिंग सिस्टम के जरिए इन गांवों के जलघरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा।

देवेंद्र अत्री ने झील गांव में 125 लाख रुपये की लागत से बने जलघर और लिफ्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस जलघर में सिरसा ब्रांच नहर से पानी लाकर बड़े टैंकों में संग्रहित किया जाएगा और लगभग 5,000 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह पाइप लाइन ग्रामीणों और पंचायत की वर्षों पुरानी मांग थी। सुरबरा गांव में भी 139 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं से दोनों गांवों के लोगों को स्वच्छ जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

Advertisement

इस अवसर पर देवेंद्र अत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति तक सुविधा पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर घर जल अब सपना नहीं साकार हो रहा है। जब सरकार और जनता मिलकर काम करती है, तभी सच्चे विकास की नींव रखी जाती है। उन्होंने कहा कि वे सेवक के रूप में उचाना हलके के विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement