मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

264 मतों से जीत संदीप शर्मा बने कैथल बार एसोसिएशन के प्रधान

05:45 AM Mar 01, 2025 IST
कैथल में शुक्रवार को समर्थकों के साथ जश्र मनाते जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान संदीप शर्मा। -हप्र

कैथल, 28 फरवरी (हप्र)
कैथल जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में संदीप शर्मा ने प्रदीप धारीवाल को 264 मतों के अंतर से हरा दिया। संदीप शर्मा को 704 और प्रदीप धारीवाल को 440 वोट मिले। प्रधान पद पर 7 वोट रद्द पाए गए। उप प्रधान पद पर हेमराज वधवा ने संजीव सैनी को 36 मतों के अंतर से शिकस्त दी। हेमराज वधवा को 589 और संजीव सैनी को 553 मत प्राप्त हुए। इस पद पर 9 वोट रद्द पाए गए। इसी प्रकार सचिव पद पर सचिन सिंघल ने उमेश को 30 वोटों के अंतर से हराया। सचिन को 584 और उमेश को 554 वोट मिले। इस पद पर 13 वोट कैंसल हुए। सचिव पद पर उमेश ने दोबारा गिनती करवाने की अपील की है। समाचार लिखे जाने तक दोबारा गिनती जारी थी। चुनाव में कुल 29 वोट कैंसल हुए।

Advertisement

सहसचिव अमित रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया चुने जा चुके हैं निर्विरोध

चुनाव अधिकारी जोमिंदर पन्नु, उप चुनाव अधिकारी विजय शर्मा, ओम प्रकाश सिरसवाल और दरवेश कादयान ने बताया कि सहसचिव पद पर अमित रोहिल्ला और कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार भाटिया के विरोध में किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन नहीं किया, इसलिए उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है। आज हुए मतदान में कुल 1151 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। एडवोकेट्स मंदीप चहल, शमशेर कुंडु, हरपाल दूहन, रमेश ढुल और अनूप राणा को चुनाव आब्जर्वर नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि संदीप शर्मा वर्ष 2016 में बार एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदावारों के समर्थकों ने रंग लगा कर व ढोल की थाप पर जश्न मनाया। सभी ने जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement