मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौसेना के लिए खरीदे जाएंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान

07:24 AM Apr 10, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

नयी दिल्ली (एजेंसी)

Advertisement

फ्रांस से करीब 64,000 करोड़ रुपये की लागत से नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) ने बुधवार को इस खरीद परियोजना को मंजूरी दी। भारत और फ्रांस के बीच अंतर-सरकारी रूपरेखा के तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के लगभग पांच साल बाद जेट विमानों की खेप भेजने की शुरुआत होगी। इस सौदे के तहत, भारतीय नौसेना को राफेल (मरीन) जेट विमानों के निर्माता दसॉल्ट एविएशन से हथियार प्रणालियों और कलपुर्जों सहित संबद्ध सहायक उपकरण भी मिलेंगे। जुलाई 2023 में, भारत और फ्रांस ने जेट और हेलीकॉप्टर इंजन के संयुक्त विकास सहित कई महत्वपूर्ण रक्षा सहयोग परियोजनाओं की घोषणा की थी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Samacharrafaleदसॉल्ट_एविएशननौसेना_बलफ्रांस_भारत_संबंधभारतीय_नौसेनारक्षा_उपकरणरक्षा_सौदाराफेल_लड़ाकू_विमानसीसीएस_मंजूरीसैन्य_तकनीक