तासी कंपनी में 26 छात्राओं का चयन, मानेसर में करेंगी ड्यूटी
नरवाना, 27 नवंबर (निस)
राजकीय आईटीआई में तासी कंपनी ने विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया, जिसमें 46 छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से 26 प्रतिभागी छात्राओं का चयन किया गया। छात्राओं को कंपनी के पे-रोल पर नियुक्ति दी गई है।
संस्थान के प्रधानाचार्य ओमपाल ने बताया कि यह जॉब फेयर विशेष रूप से केवल छात्राओं के चयन के लिए किया गया था। चयनित छात्राएं तासी कंपनी के मानेसर प्लांट में कार्य करेंगी। छात्राओं के लिए नरवाना से मानेसर तक निशुल्क बस सेवा का प्रबंध भी किया, जिसने आज राजकीय आईटीआई से प्रस्थान किया।
इस अवसर पर सहायक शिक्षुता सलाहकार अनिल गोयल, वरिष्ठ समूह प्रशिक्षक सुरेश पूनिया, रमेश चंद, विनीत कुमार, मुनीम मलिक, जसबीर मोर, राकेश कुमारी, संतोष, कोमल वर्मा, मोनिका, और रेखा सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ओमपाल ने सभी चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।