मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

26/11 Attack : आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा दिल्ली कोर्ट में पेश, NIA ने कहा- रिमांड में लेकर पूछताछ करने की जरूरत

11:50 PM Apr 10, 2025 IST

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

26/11 Attack : मुंबई आंतकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को गुरुवार देर रात दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया। राणा को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया है। तहव्वुर राणा की कस्टडी को लेकर फिलहाल कोर्ट में बहस जारी है।

एनआईए की ओर से वकील दयान कृष्णन ने रिमांड नोट पेश किया, जिसमें तहव्वुर राणा के खिलाफ धाराएं बताई गई हैं। साथ ही सबूतों की भी सूची दी गई है। एनआईए ने कहा कि आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी अभियोजक नरेन्द्र मान ने एनआईए का प्रतिनिधित्व किया।

Advertisement

दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा अदालत में राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। राणा को जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में अदालत लाया गया। राणा को कोर्ट में पेश करने से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडियाकर्मियों और आम लोगों को परिसर से बाहर कर दिया। पुलिस ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह सुनिश्चित कर रही है कि अदालत परिसर पूरी तरह से खाली रहे।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद आज दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही ‘‘औपचारिक रूप से गिरफ्तार'' कर लिया। एजेंसी ने बताया कि राणा को एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम लॉस एंजिलिस से एक विशेष विमान से दिल्ली लेकर आईं।

इसने कहा कि एनआईए की जांच टीम ने हवाई अड्डे पर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमान से उतरते ही पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने प्रत्यर्पण के बाद राणा की एनआईए अधिकारियों की हिरासत में एक तस्वीर भी साझा की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai newsmumbai terror attackPatiala House CourtTahawwur RanaUSA Newsअमेरिका समाचारतहव्वुर राणादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमुंबई आतंकी हमलामुंबई समाचारहिंदी न्यूज