For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

26 साल की लड़की से हो रही थी 15 साल के किशोर की शादी !

05:00 AM Dec 09, 2024 IST
26 साल की लड़की से हो रही थी 15 साल के किशोर की शादी
Advertisement

जींद, 8 दिसंबर(हप्र)
जींद जिले के डिडवाड़ा गांव में बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम ने बाल विवाह रुकवाया। यहां दुल्हन की उम्र 26 साल थी, लेकिन दूल्हे की उम्र मात्र 15 साल चार माह निकली। टीम ने परिवार के लोगों को विवाह नहीं करने के लिए चेताया। इसके अलावा बाल विवाह अधिनियम की जानकारी भी दी, जिस पर परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब वह बालिग होने पर ही विवाह करेंगे।
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि डिडवाड़ा गांव में एक नाबालिग लड़के की शादी करवाई जा रही है। बारात उत्तर प्रदेश के शामली जिले से आई हुई है। बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच चुकी है। इस पर कार्रवाई करते हुए बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय के सहायक रवि लोहान, मुख्य सिपाही ओमप्रकाश, महिला सिपाही आरती, नीलम, सिपाही सुरेंद्र, प्रवीन थाना सदर सफीदों पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां शादी की तैयारियां चल रही थी। बारात दुल्हन के घर के पास ही बैठी हुई थी। टीम द्वारा बारात लेकर आए दूल्हे के परिवार वालों से लड़के के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल-मटोल करने की कोशिश की और दूल्हे के बालिग होने की बात कही, लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज लोगों को बुलाया गया तो लगभग तीन घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए, उसमें लड़के की उम्र मात्र 15 वर्ष 4 महीने पाई गई और उससे शादी करने वाली दुल्हन की उम्र 26 वर्ष मिली।
दूल्हे के परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़के के माता-पिता बीमार रहते हैं और उन्हें किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर रवि लोहान ने परिजनों को समझाया कि आपका लड़का नाबालिग है। इसलिए उसके बालिग होने तक का इंतजार करें, ताकि कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। इसके बावजूद अगर आप नाबालिग लड़के की शादी करते हैं, तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement