नियम तोड़ने पर 250 वाहन जब्त, 86 लाख जुर्माना
10:35 AM Dec 04, 2024 IST
रेवाड़ी, 3 दिसंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे छोड़कर हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलाने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये केवल नवम्बर माह मे 3950 वाहनों के चालान करते हुए 250 वाहन इंपाउंड किए गए है। इन वाहनों में मुख्यत 29 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 81 ब्लैक फिल्म वाहन, 348 रॉन्ग पार्किंग, 7 ओवर स्पीड वाहन, 797 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 500 विदाउट हेलमेट, 389 ट्रिपल राइडिंग, 92 ड्रिंकिंग ड्राइविंग एवं 323 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। इन पर 8650500 रुपए का जुर्माना किया गया।
Advertisement
Advertisement