Threat दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मौत की धमकी देने के एक दिन बाद 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार
10:57 AM Jun 07, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
Threat दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मौत की धमकी देने वाले 25 वर्षीय श्लोक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धोखाधड़ी में संलिप्त है और अक्सर अपनी पहचान बदलता रहता है।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, श्लोक त्रिपाठी ने यह धमकी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आपातकालीन नंबर 112 पर गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि के बीच दी थी। गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को उत्तर पश्चिम दिल्ली से पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस ने भी पंचवाटी कॉलोनी में टीम भेजकर जांच की, जहां से धमकी भरा कॉल आया था, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला था।
Advertisement
पुलिस इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के अन्य कृत्यों की भी पड़ताल कर रही है।
Advertisement