मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित

10:18 AM Sep 09, 2024 IST
जगाधरी के गांव मैहलांवाली में रविवार को आयोजित शिविर में रक्तदाता को बैज लगाते सर्जन डा. अनिल अग्रवाल। -हप्र

यमुनानगर/जगाधरी (हप्र) : मदर मैरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 82वां आंखों का मुफ्त चेकअप व रक्तदान शिविर का आयोजन जगाधरी क्षेत्र के गांव मैहलांवाली में किया गया। कैंप संस्था की अध्यक्ष ख्ुशी एवं डायरेक्टर विक्रम सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। गांव स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में आयोजित कैंप का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल व मेन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तिलक राज धीमान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच धर्मपाल शर्मा, पूर्व वैज्ञानिक डा. राजेश गढिय़ा ,बी एस कल्याण, सुन्दर प्रताप नारंग, विरंदर पाल सिंह, पूर्व सिविल सर्जन वीपीएस मान, पूर्व सूचना अधिकारी वेद प्रकाश, सुरेश अग्रवाल, रघुबीर काम्बोज,ईश्वर चाहरो, मैसी शर्मा, सुरेश शर्मा, अमरजीत सिंह, दलबीर सिंह, परवीन शर्मा, मदन लाल, देवी लाल आदि उपस्थित रहे। कैंप में 25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। 150 लोगों की आंखों का चेकअप डॉ. अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया गया। जरूरतमंद मरीजों को दवाइया भी मुफ्त दी गई। डाॅ. अनिल अग्रवाल आदि को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने संस्था द्वारा चलाई गई मुहिम की सराहना की।

Advertisement

Advertisement